सामाजिक संस्था राजस्थान भवन के दिवंगत ट्रस्टियो की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Views

 


नरेंद्र अरोड़ा एमसी बी / मनेद्रगढ़-     सामाजिक संस्था राजस्थान भवन के दिवंगत ट्रस्टियो की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की गई -- जिसमें सर्वश्री स्वर्गीय रामगोपाल जी गोयल

हरिप्रसाद जी तोंदी
महावीर प्रसाद जी पोद्दार 
बनवारी लाल   सराफ
बनवारी लाल   पोद्दार
ओमप्रकाश   सिगतिया
विजय पोद्दार 
रामानुज अग्रवाल  
विनोद अग्रवाल  
कैलाश खेड़िया  
केशव पोद्दार  
अरुण कुमार तोंदी 
   के कार्यों को याद करते हुए पितरों का आह्वान कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। 
   तोंदी ने अपने उद्बोधन में स्वर्गीय सेठ चिरौंजी लाल जी को याद करते हुए कहा कि इस भवन को खड़े करने में हमारे पूर्वजों ने काफी लड़ाइयां लड़ी है चाहे वह न्यायालय में जाने का रहा हो चाहे दुकानों को खाली कराने का रहा हो चाहे कमरों इत्यादि का निर्माण करने का रहा हो
 निरंजन मित्तल ने कहा कि मैं दिवंगत ट्रस्टियो के साथ जब जुड़ा था तब सबसे कम उम्र का सदस्य था बड़ों का मार्गदर्शन मुझे प्राप्त हुआ और उन्हीं के आशीर्वाद से हम आज राजस्थान भवन को नित नई ऊंचाइयों की और ले जाने का प्रयास कर रहे हैं
   रघुनाथ पोद्दार ने कहा कि भवन नित नए व्यवस्थाओं से सुसज्जित होते हुए नए आयाम स्थापित कर रहा है हम सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं मुझे इस भवन में 40 वर्षों से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला फिर कुछ कार्य करने का भी अवसर मिला वह हमारे पूर्वजों का ही आशीर्वाद है हम पूर्वजों के संघर्षों को याद कर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं
श्याम सुंदर पोद्दार ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें राजस्थान भवन के रूप में एक धरोहर दी जिसे सजाने संवारने संरक्षित रखने का दायित्व हम सभी सदस्यों का दायित्व है उन्होंने कहा कि
नींव पर ही भवन को विश्वास होता है नींव में ही शिखर का इतिहास होता है
हमारे नींव के सिपाही हमारे आत्मीजनो ने काफी संघर्ष कर इमारत को खड़ा किया इस संघर्ष को याद कर हम अपने अग्रजों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं राजस्थान भवन नाम के अनुरूप हो कि परिकल्पना का साकार करने भवन के बाहरी आवरण का स्वरूप दिया गया भीतरी आवरण भी इसी अनुरूप मे हैं यह हमारी परिकल्पना है हम इसे अपनी पूरी टीम के साथ पूरा करने का प्रयास करेंगे पोद्दार ने अपने पूरी टीम को साधुवाद दिया हर कदम पर साथ चलने एवं मार्गदर्शन देने हेतु धन्यवाद दिया ब्राह्मण भोजन के बाद भोजन समस्त ट्रस्टी परिवार का रखा गया

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads