एयर इंडिया की पायलट ने की आत्महत्या, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

Views

 


मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक गंभीर और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक युवक पर अपनी गर्लफ्रेंड को मानसिक रूप से परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। मामले में आदित्य पंडित नामक युवक के खिलाफ पवई पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। 

आरोप के अनुसार, आदित्य की गर्लफ्रेंड सृष्टि तुली, जो एयर इंडिया में पायलट हैं, आदित्य के दवाब और टॉर्चर के चलते अत्यधिक मानसिक तनाव में थीं। यह संबंध पिछले दो सालों से जारी था, जिसके दौरान आदित्य ने सृष्टि को कई बार परेशान किया। 

दो साल से आदित्य पंडित और सृष्टि तुली दोनों रिलेशन में थे। आदित्य पंडित लगातार अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि तुली को टॉर्चर कर रहा था। परेशानी का आलम ये था कि छोटी-छोटी बातों पर दोनों के बीच बड़ा विवाद हो जाता था।

हाल ही में, आदित्य ने सृष्टि को 12 दिनों तक वॉट्सऐप पर ब्लॉक रखा। इस मानसिक तनाव के कारण 25 नवंबर की रात, सृष्टि ने आदित्य को फोन करते हुए कहा कि वह आत्महत्या करने जा रही है। इतना सुनते ही आदित्य तुरंत उसके फ्लैट पर पहुंचा, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्होंने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था। चाबी वाले की मदद से दरवाजा खोला गया, और अंदर जाकर देखा तो सृष्टि का शव पंखे से लटका हुआ था। 

पुलिस को प्राप्त शिकायत के आधार पर आदित्य को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पवई पुलिस ने कहा कि मामले की कार्यवाही और जांच जारी है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads

Ads 2

Ads2