सक्ती / शास. नवीन प्राथ.शाला /, शास.प्राथ. शाला एवं पूर्व माध्य. शाला बरेकेलकला में संयुक्त रूप से प्रार्थना सभा में भारत के संविधान प्रस्तावना (उद्देशिका) का वाचन किया गया सर्वप्रथम संविधान के निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉ, भीमराव अंबेडकर जी के तैल चित्र एवं भारत के संविधान में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और,संविधान दिवस को बड़ी धूमधाम मनाया गया। जिसमें भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा लिखित भारतीय संविधान जो 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में बनकर 26 नवम्बर 1949 को तैयार हुआ था एवं 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था,जिसके सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए अपने मौलिक अधिकारों एवं कर्त्तव्यों से बच्चों को अवगत कराये गए। इस अवसर पर सदयामती वारे जी संस्था प्रमुख पूर्व माध्य.शाला बरेकेल कला उमाशंकर मिरेंद्र शिक्षक, सुरेन्द्र आदित्य जी लक्ष्मीन बघेल जी संस्था प्रमुख शास. प्राथमिक शाला बरेकेल कला साथ ही हंसबाई साहू , सर्व प्रहलाद साहू , खोलबहरा राम आदित्य , नोहरलाल साहू , सेवक राम साहू उपस्थित रहे सभी ने संविधान के सम्बन्ध में अपना विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन कुमार जीव खटर्जी प्रधान पाठक शास.नवीन प्राथ.शाला बरेकेलकला द्वारा किया गया।
संविधान दिवस पर बरेकेलकला स्कूल के बच्चों को दिलाई संविधान प्रस्तावना की शपथ
Views
Post a Comment