Gold price : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरम, चांदी तेज… जानें आज का ताजा भाव

Views

 


Gold-Silver-Price-Today : अक्टूबर 2024 की शुरुआत हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुलने के बाद तेज हो गए। पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड तोड़ रही सोने-चांदी कीमतों में आज भी कोई राहत नहीं दिख रही हैं। एक अक्टूबर 2024 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत (Gold price) 0.03 फीसदी चढ़कर 75,631 रुपए जबकि चांदी की कीमत (silver price) 0.36 फीसदी बढ़त के साथ 91,050 रुपए पर ट्रेड कर रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरम, चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुलने के बाद तेज हो गए। Comex पर सोना 2,656.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,659.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.10 डॉलर की गिरावट के साथ 2,657.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.42 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.45 डॉलर था।

पिछले हफ्ते 1,547 रुपए महंगा हुआ सोना

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 21 सितंबर को सोना 74,093 रुपए पर था, जो 28 सितंबर को 75,640 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यानी पिछले हफ्ते सोने की कीमत 1,547 रुपए बढ़ी है। वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 88,917 रुपए पर थी, जो 28 सितंबर को 91,448 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। इस दौरान इसकी कीमत 2,531 रुपए बढ़ी है। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1