राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों का हुआ चयन
मनेन्द्रगढ़:- नगर के हृदय स्थल में स्थापित विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों ने भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) के द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नगर के ही विद्यालय डी0डब्ल्यू0पी0एस0 में इंटेक के द्वारा विद्यार्थियों में अपने देश के प्रति जागरूकता बनाये रखने के उद्देश्य से भारत के इतिहास, विरासत व संस्कृति पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल के पाॅच ग्रुप में दस विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इन विद्यार्थियों में संस्था के कक्षा 7वीं की छात्रा कृशा धवल पटेल व कक्षा 8वीं के छात्र शशांक शेखर तिवारी इस प्रतियोगिता के अंतर्गत 20 प्रश्नों की लिखित प्रश्नोंत्तरी में द्वितीय स्थान पर रहे, वहीं निर्णायक चरण की मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में इन दोनों विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही कृशा धवल पटेल एवं शशांक शेखर तिवारी का चयन इंटेक के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर इन विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं उपहार प्रदान किया गया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य इन्द्रा सेंगर व सचिव संजय सेंगर ने विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया है, साथ ही इस प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों के मार्गदर्शक शिक्षक निशान्त मौर्य एवं सहयोगी शिक्षिका अंकिता पाण्डेय को उनके सराहनीय सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है।
Post a Comment