बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। जनपद बागपत के खेकड़ा नगर में पांड़व की पुलिया पर चल रही बालाजी रामलीला में भरत मिलाप, सुर्पणखा लक्ष्मण संवाद, सुर्पणखा व खर-दूषण का संवाद, खर-दूषण वध और सुर्पणखा रावण संवाद का भव्य मंचन किया गया। रामलीला के पदाधिकारियों द्वारा भगवान राम की आरती उतारने के बाद रामलीला का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर रामलीला के प्रधान अनंत यादव, डायरेक्टर राजेश शर्मा, विनोद कौशिक, अजय शर्मा, बिट्टू शर्मा, नरेश कुमार सहित सैकडो की संख्या मे दर्शकगण उपस्थित थे।
बालाजी रामलीला में हुआ खर-दूषण का वध
Views


Post a Comment