मनेन्द्रगढ़/जनजातीय बंधुओं के कारण ही हमारी प्रकृति, संस्कृति संरक्षित है यही नहीं जनजातीय बंधुओं ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
गत दिवस शासकीय मां महामाया महाविद्यालय खड़गवां द्वारा आयोजित जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषयक एक दिवसीय कार्यशाला में अपना उद्बोधन देते हुए संस्था प्राचार्य डॉ अजय कुमार सोनी ने भारत के इतिहास में जनजातीय समाज का भारत के इतिहास में दिए गए योगदान की जानकारी देते हुए कहा कि बिरसा मुंडा, गुण्डाधुर रानी दुर्गावती आदि ने स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया साथ ही श्री सोनी ने भारत के विकास में जनजातीय समाज के योगदान की जानकारी दी और भारत के संविधान में दिए गए प्रावधानों के बारे में बताया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रेणुका सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सोनमती उर्रे, अध्यक्ष जनपद पंचायत खड़गवां और लक्ष्मी अगरिया, सरपंच ग्राम पंचायत खड़गवां उपस्थित रहीं तथा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर की गयीl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेणुका सिंह के द्वारा भारत के विभिन्न प्रांतों में जनजातीय समुदाय के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका के संबंध में प्रकाश डाला गया और साथ ही भारत के विकास में जनजातीय समुदाय के योगदान के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी l इसी प्रकार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती सोनमती उर्रे के द्वारा रानी दुर्गावती, शहीद वीर नारायण सिंह, गुण्डाधुर आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान के संबंध में जानकारी दी गयी l कार्यक्रम का संचालन कमलेश सिंह ने के द्वारा किया गया जबकि आभार ज्ञापन मनीष प्रसाद के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ में शत्रुघन सोनवानी, अक्षतानंद पाण्डेय , जिनेश कुमार सिंह, मोनिका गौर, कुमारी वर्षा तिवारी, प्रणव कर, हेमलता साहू, प्रेमचंद मौर्य, डॉ. अमर्त्य शंकर त्रिपाठी, अशोक यादव, अंकिता पटेल, प्रवीण कुमार, तुलसी राम, विकास कुमार व महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहेl
Post a Comment