बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने वाले ज़िला बिलासपुर में महादेव सट्टा एप से जुड़े मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। यह सुनवाई जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की सिंगल बेंच में हुई, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपना पक्ष रखा। कोर्ट ने आज फैसले को सुरक्षित रखते हुए अगली सुनवाई की तारीख 19 सितंबर को निर्धारित की हैं। इस दिन बचाव पक्ष अपना प्रतिउत्तर पेश करेगा।
बता दें कि, मामले में विशेष अदालत की तरफ से जारी किए गए गैर जमानती वारंट के खिलाफ महादेव सट्टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की याचिका दायर की गई है। बचाव पक्ष के याचिका पर आज हाईकोर्ट ने ईडी का पक्ष जाना है, हालांकि बचाव पक्ष की दलीलें 19 सितंबर को सुनी जाएंगी।
Post a Comment