रायपुर। राजधानी के आजाद चौक थाना इलाके में पंडाल में रखी प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वाले युवकों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने आजाद चौक थाना का घेराव किया था। मामले में पुलिस ने शेख जाफर और शेख जाकिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला है।
क्या हैं पूरा मामला
बता दें कि, बीती रात आजाद चौक थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों ने पंडाल में रखी भगवान गणेश की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। आरोपियों ने पंडाल के पास युवकों से विवाद और मारपीट करने के बाद प्रतिमा को क्षति पहुंचाई थी। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया था और हिंदू संगठनों ने विरोध करते हुए पार्षद के नेतृत्व में थाने का घेराव किया था। नाराज हिंदू संगठनों ने मामले की जांच तेजी से करने और आरोपी को गिरफ्तार की मांग की थी। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं में FIR दर्ज कराई थी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले आरोपी शेख जाफर उर्फ झोल्टू और शेख जाकिर को गिरफ्तार किया और आरोपियों का जुलूस निकाला।
Post a Comment