उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया है. शिकोहाबाद ब्लॉक क्षेत्र के नौशेरा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से मकान ढह गया. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण मकान ढह गया और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक मकान में पटाखे रखे हुए थे और वहां विस्फोट हो गया. विस्फोट के कारण पास के मकान की छत ढह गई. पुलिस ने मलबे से 10 लोगों को बाहर निकाला 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
फिरोजाबाद के जिला मजिस्ट्रेट रमेश रंजन ने कहा कि बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद है. जिला अस्पताल और उप-जिला अस्पताल दोनों ही हाई अलर्ट पर हैं. डॉक्टरों की टीम, एम्बुलेंस, अग्निशमन दल, आपदा दल, सभी घटनास्थल पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Post a Comment