शिक्षा में नवाचार के लिए बिसे लाल को शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Views



भरतपुर सोनहत विधायक की रेणुका सिंह की मौजूदगी में शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण के तहत शिक्षादूतपुरस्कार का वितरण किया गया l शिक्षक के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के कार्य के लिए जिला स्तरीय मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से विकासखंड खड़गवां से शासकीय प्राथमिक शाला मेंड्रा के शिक्षक बिसे लाल को शिक्षादूत सम्मान से सम्मानित किया गया l

बिसे लाल को उक्त सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने, खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने, खिलौने से शिक्षा प्रदान करने, सहायक शिक्षक सामग्री से रोचक तरीके से शिक्षा प्रदान करने, घर में भी बच्चों को पढ़ाई का उचित माहौल बनाने हेतु अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम के तहत माता का उन्मुखीकरण करने, शिक्षा सप्ताह और स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने और बच्चों में जागरूकता फैलाने राष्ट्रीय पर्वों में सक्रिय भागीदारी निभाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रति रूझान पैदा कर प्रस्तुति कराने, कहानी उत्सव ,मातृ पितृ दिवस, गुरु पूर्णिमा शिक्षक दिवस जैसे महती योजना के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व नैतिकता की भावना को विकसित करने, माता-पिता गुरु सहित बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने बच्चों में सामुहिकताऔर सहयोग की भावना को बलवती करने , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पदाधिकारी और सदस्यों जनप्रतिनिधियों को शाला के विकास में प्रेषित करने, बस्तविहीन दिवस पर विविध गतिविधि आयोजित करने , स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाई करने, कबाड़ से जुगाड़ ,गुब्बारा कार, लोक नृत्य सोशल मीडिया का उपयोग पढ़ाई में करने हेतु प्रेरित करने के साथ उनके दुरुपयोग से होने वाली हानियों से वाकिफ कराने, बच्चों को योग के साथ ही खेलकूद में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु प्रयास करने हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया है l शिक्षक ने बताया कि इस पुरस्कार से प्राप्त राशि को शाला के भौतिक विकास में व्यय किया जाएगा l इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सभी विकासखंड के बीईओ, एबीईओ,बीआरसी ,प्राचार्य कई शिक्षक की गरिमा में उपस्थिति रही l


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1