विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

Views


मनेन्द्रगढ़:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय विजय इंग्शिल मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया और आयोजित हुए कार्यक्रम।

नगर विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेन्द्रगढ़ में विद्यालय प्रबंधन एवं कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन सेवा निवृत्त शिक्षकों श्रीमती ऊषा रानी बर्मन एवं  मनोहर लाल खियानी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथियों एवं संस्था प्राचार्य इन्द्रा सेंगर के द्वारा माता सरस्वती व डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन के साथ संस्था के शिक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला के स्वतिवाचन के साथ हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत विद्यार्थियों के द्वारा उनके चरण प्रक्षालन पश्चात तिलक लगा, माल्यार्पण के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। इसके पश्चात संस्था की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संस्था की प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर के द्वारा इस कार्यक्रम के लिये अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए मुख्य अतिथियों के प्रति स्वागत संबोधन प्रस्तुत करते हुए सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई व शुभकामना दिया गया। कार्यक्रम में आये अतिथियों ने भी विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों को शिक्षा व शिक्षकों की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में बताया साथ ही कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसके पश्चात विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के उपहार प्रदान करने के साथ अपने शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के आकर्षक टाइटल भी प्रदान किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। संस्था के शिक्षकों ने भी अपनी-अपनी कलाओं और विधाओं की प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रबंधन की ओर से अतिथियों एवं शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गयी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन के सचिव संजय सेंगर ने आज के इस कार्यक्रम के लिए अपना अमूल्य समय देने के लिए आये हुए अतिथियों एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के  संचालन के लिए विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। आज के इस कार्यक्रम में मंच संचालन श्रुती मंगतानी एवं अमन गुप्ता के द्वारा किया गया एवं पूरा कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधन के दिशा निर्देशन में कक्षा बारहवीं के सभी विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1