अकलतरा:--आज जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रेमलाल पांडे के आदेशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम अकलतरा मे कबड्डी 19 वर्ष बालक बालिका एवं फुटबॉल 19 वर्ष बालक बालिका का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रत्नमाला सिंह के निर्देशन, व प्राचार्य शा उ मा शाला अमोरा के संयोजकत्व में संपन्न हुआ जिसमें अकलतरा पामगढ़ नवागढ़ बम्हनीडीह बलौदा समस्त विकासखंडों से प्रतिभागियों ने भाग लिया । कबड्डी 19 वर्ष बालक में बलौदा विजेता अकलतरा उपविजेता पामगढ़ तृतीय स्थान एवं नवागढ़ चतुर्थ स्थान पर रहे बालिका वर्ग में बलौदा प्रथम अकलतरा द्वितीय नवागढ़ तृतीय एवं बम्हनीनडीह चतुर्थ स्थान पर रहे फुटबॉल 19 वर्ष बालक में प्रथम स्थान पर पामगढ़ द्वितीय स्थान पर अकलतरा तृतीय स्थान बम्हनीनडीह , नवागढ़ चतुर्थ स्थान फुटबॉल 19 वर्ष बालिका में प्रथम स्थान पामगढ़ द्वितीय स्थान अकलतरा तृतीय स्थान नवागढ़ रहे आज जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सौरभ तिवारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अकलतरा विशिष्ट अतिथि के रूप में भुनेश्वर साहू जी इंजीनियर अकलतरा और युवराज सिंह चौहान संकुल समन्वयक अमोरा उपस्थित रहे
इस गरिमामय में कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के टॉप टेन में स्थान बनाने वाली स्वर्गीय जयप्रकाश प्रजापति पूर्व विकासखंड अधिकारी की सुपुत्री कुमारी जागृति प्रजापति का सम्मान किया गया सम्मान स्वरूप प्रमोद कुमार तिवारी वरिष्ट व्यायाम शिक्षक द्वारा 5001पांच हजार एक रूपए प्रदान कर किया गया ।
इस जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता एवं सम्मान कार्यक्रम में विकासखंड पामगढ़ से क्रीड़ा अधिकारी गजेंद्र सिंह चौहान दिनेश शास्त्री बलौदा से मनोज कुमार बम्हनीडीह से अशोक श्याम मुकुल पांडे अकलतरा से संजय कुमार यादव अकलतरी, आर के पी तिवारी नरियरा , संदीप सिंह अकलतरा, युसूफ खान , शंकर एवं विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी संजय कुमार यादव उपस्थित है । कार्यक्रम का संचालन विकासखंड अधिकारी अकलतरा ने किया एवं आभार प्रदर्शन आरसीपी तिवारी ग्राम शिक्षक नरियरा ने किया ।
Post a Comment