छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर चार सूत्रीय मांगो को लेकर तृतीय एवं चतुर्थ चरण के आंदोलन का मुख्य मांग हेतु अजाक्स ने दिया समर्थन

Views


1/- केंद्र के सामान महंगाई भत्ता एवं देय तिथि से लंबित DA एरियर, चार स्तरीय वेतनमान, केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता। 240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण! 

 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार जिला कोरबा मे मशाल रैली एवं प्रदर्शन

  27 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार

*प्रदेश के सभी जिलों में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर 

राज्य के  कर्मचारी अधिकारी शामिल होंगे।   अजाक्स कोरबा के समस्त पदाधिकारी/सदस्य गण से आग्रह  कि उक्त आंदोलन में पूर्ण सहभागिता प्रदान करते हुए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे

    *11सितम्बर 2024 को तृतीय चरण के आंदोलन जिला मुख्यालय कोरबा मे मशाल रैली के माध्यम से कलेक्टर कोरबा को मा.मुख्यमंत्री के नाम 5:00 बजे सायं को ज्ञापन सौपा जायेगा। सभी कर्मचारी अधिकारी सायं 4:00 बजे तानसेन चौक आईटीआई कोरबा मे अपनी अनिवार्य उपस्थिति दर्ज कराएँगे।एवं अजाक्स सदैव अधिकारी कर्मचारी की मांग को लेकर आगे खड़ी हुई है।

  जिलाध्यक्ष के डी पात्रे,कार्यकारी जिला अध्य्क्ष आर डी केसकर,एवं जिला सचिव सत्यनारायण मनहर अजाक्स कोरबा (छ.ग.) ने फेडरेशन की बैठक में उपस्थित होकर समर्थन दिया।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1