रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए 16 सितंबर सोमवार को ‘ईद-ए-मिलाद’ (मिलाद-उन-नबी) के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसी के साथ 17 सितंबर मंगलवार को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पहले से निर्धारित ऐच्छिक अवकाश को यथावत रखा गया है। गौरतलब है कि, पूर्व में ‘ईद-ए-मिलाद’ पर 17 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया था।
साल में 64 दिन बंद रह सकते हैं स्कूल
छत्तीसगढ़ में DPI ने राज्य सरकार को 64 दिन की छुट्टी का प्रस्ताव भेजा है। जिसमें दीपावली, दशहरा, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन की छुट्टियां मिलाकर 64 दिन का अवकाश रहेगा। अब राज्य सरकार प्रस्ताव पर विचार कर निर्णय लेगी। प्रस्ताव के मुताबिक दशहरा में 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 6 दिन की छुट्टी, दीपावली पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 दिन की छुट्टी, शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर 28 दिसंबर तक 6 दिन की छुट्टी और ग्रीष्माकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों का प्रस्ताव भेजा गया है।
Post a Comment