उत्तरप्रदेश द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित सम्मान

Views



1उत्तरप्रदेश द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में हिंदी साहित्य कीअमुल्य उन्नति में सहयोग, अध्यात्म,योग, आयुर्वेद, शिक्षा कला, संस्कृति के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया जाने वाला सम्मान में टीकाराम सारथी"हसमुख" को गुरु रत्न सम्मान में प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह एवं मेडल से सम्मानित किया गया है,जिसे छत्तीसगढ़ शासन के वित्त एवं वाणिज्य मंत्री माननीय  ओ.पी.चौधरी के कर-कमलों सारथी समाज के एक दिवसीय आभार सम्मेलन समारोह अंश होटल रायगढ़ में आयोजित भव्य कार्यक्रम में माननीय  शमशेर सिंह (पूर्व विधायक) सारंगढ़ माननीय चैन सिंह सामले (पूर्व विधायक) मालखरौदा,  विलास सारथी जिला पंचायत सदस्य बरमकेला, बलबीर शर्मा क्षेत्रीय समन्वयक ने.यु.के.संगठन, गंगाधर सोनवानी संरक्षक रायगढ़ सारथी जिलाध्यक्ष रायगढ़, श्रीमती सरोज सोनवानी, कैलाश मित्तल, सुखराम सारथी एवं अवध राम बहरा की विशेष उपस्थिति में प्रदान किया गया।

        उक्त कार्यक्रम में संयोजक कविता राजकुमार सारथी, राजेंद्र दास महंत, तिहारू राम सारथी, शंकर सुमन,अनुज्ञा सारथी, बाबूलाल सागर,बृजलाल सारथी, राम प्रसाद सारथी, चमरू राम सारथी, सीता सारथी, श्रीमती अंजलि सागर, अंजनी सारथी, दिलीप सारथी,सुकलाल सारथी एवं सारथी समाज के पूरे प्रदेश से जन समुदाय विशेष रूप से उपस्थित थे।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1