हावड़ा प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों ने ली भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की सदस्यता : डॉ इन्दु बंसल

Views


बीएसपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बंगाल इकाई भी होगी शामिल

,कोलकाता (ब्यूरो): आज भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन दो दिवसीय दौरे पर पाश्चिम बंगल की राजधानी कोलकाता पहुंचे, जहां हावड़ा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सालेश्वर पांडा व हावड़ा प्रेस क्लब की समस्त टीम ने  बीएसपीएस के राष्ट्रीय महासचिव का भव्य स्वागत किया। उक्त जानकारी देते हुए बीएसपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ इन्दु बंसल ने बताया कि इस अवसर पर हावड़ा प्रेस क्लब की समस्त कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) से संबद्धता लेने की घोषणा की।                                डॉ बंसल ने बताया कि अब हावड़ा के सभी पत्रकार बीएसपीएस के सदस्य बन गए हैं। साथ ही उन्हों ने यह भी बताया कि हावड़ा प्रेस क्लब के अध्यक्ष व बीएसपीएस के प्रदेश अध्यक्ष सालेश्वर पांडा ने आगामी 27 जुलाई को नरसिंहगढ़ मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली बीएसपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बंगाल इकाई की ओर से भी भागीदीरी की घोषणा की।         राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ बंसल ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुजीत पाल ने आरएनआई से जुड़ी विसंगतियों को लेकर संगठन की पहल की सराहना की। जुझारू पत्रकार सौरव सिन्हा ने डिजिटल मीडिया को लेकर बंगाल सरकार की ओर से मान्यता नहीं देने का मामला उठाया। दीपांकर मजूमदार ने कोविड के बाद से पत्रकारों के लिए रेलवे कंसेशन को बंद किए जाने का मुद्दा उठाया। वरिष्ठ पत्रकार राजू भुईयां ने बीएसपीएस के राष्ट्रीय अधिवेशन को कोलकाता में रखने का प्रस्ताव रखा। सुभाशीष पाल ने कहा समस्त बंगला के पत्रकारों को बीएसपीएस के बैनर तले संगठित किया जाएगा। इस बैठक में हावड़ा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के सभी पत्रकार सदस्य उपस्थित थे।


0/Post a Comment/Comments