जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका का शहर में किया ट्रांसफर, ग्रामीणों ने पैसा लेकर ट्रांसफर करने का लगा रहे हैं आरोप, शिक्षक के कमी से बच्चों के पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर,कलेक्टर और लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से हुई शिकायत.....
कोरबा :- जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए शिक्षा अधिकारी पर पैसे की लेन देन कर नियम विपरीत सहायक शिक्षिका का ट्रांसफर शहर में करने का आरोप लगाया गया है साथ ही स्कूल में शिक्षक की कमी के कारण बच्चों के पढ़ाई में बुरा असर होने की आशंका भी ब्यक्त कर रहे हैं!
पूरा मामला कटघोरा ब्लॉक के आने वाले प्राथमिक शाला चोरभटृठी का है जहाँ पर सहायक शिक्षिका ज्योति श्रीवास पदस्थ रहीं हैं जिन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को अपने खराब स्वास्थ का हवाला देकर अपने निवास स्थान के करीब कोरबा शहर में अपना ट्रांसफर करने के लिए आवेदन दिया गया था जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सहायक शिक्षिका ज्योति श्रीवास का ट्रांसफर चोरभटृठी से एकल शिक्षकीय प्राथमिक शाला पाड़ीमार बाल्को विकास खंड कोरबा में किया गया है!
जिससे चोरभटृठी के ग्रामीण काफी नाराज हैं और जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा पर शिक्षिका ज्योति श्रीवास के ट्रांसफर करने के एवज़ में उससे पैसे की लेन देन का आरोप लगा रहे हैं जबकि शिक्षिका का स्वास्थ खराब नहीं है और उसे कोई बीमारी नहीं वह बाल्को में निवास करती है इसलिए अपने झूठे स्वास्थ खराब होने का कहानी बनाकर पैसा के दमपर अपना ट्रांसफर पाड़ीमार बाल्को करवाई है इस तरह का आरोप ग्रामीण लगा रहे है और इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर कोरबा के साथ लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के संचालक से किये हैं!
.jpg)



Post a Comment