सावन लगते ही छत्तीसगढ़ में लगी झड़ी,अगले दो दिनों तक भारी बारिश के आसार

Views

  


रायपुर । सावन का महीना शुरू होते ही प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। अगले 24 घंटे में फिर अच्छी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी किया है। अगलें दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

बता दें कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से लेकर 22 जुलाई तक प्रदेश में 401.6 मिमी बारिश हुई जबकि वास्तविक रूप में 457.4 मिमी बारिश होनी थी। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे छत्‍तीसगढ़ के ऊपर स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी फैला है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads