चिंतन शिविर के दूसरे दिन मुख्यमंत्री साहित मंत्रिमंडल ने किया योगा, एक ही बस में बैठकर IIM परिसर का किया मुआयना

Views


 रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम ) में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन आज अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ योगाभ्यास किया। सीएम विष्णुदेव साय समेत पूरा मंत्रिमंडल ट्राउजर और टी शर्ट में योगाभ्यास किया। वहीं महिला सदस्य सलवार कुर्ते मे योगा किए। 

मुख्यमंत्री साय ने योगाभ्यास के बाद मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ एक ही बस में बैठकर आई आई एम परिसर का मुआयना भी किया।

 मुख्यमंत्री ने इस दौरान परिसर स्थित स्पोर्ट्स कैम्पस (अखाड़ा ), हॉस्टल मेस, फाउंडेशन स्टोन (आधारशिला ), प्रशासनिक भवन (कर्मशीला ),  जैव विविधता के लिए निर्मित परिसर और क्वींस पैलेस का भ्रमण किया। उन्होंने क्वींस पैलेस से आईआईएम के विहंगम दृश्य का अवलोकन किया।

इस दौरान आईआईएम के प्रोफेसर सत्यशिबा दास और कॉरपोरेट रिलेशन ऑफिसर गिरिश पहाड़िया ने संस्थान के बारे में मुख्यमंत्री साय और मंत्रीगणों को जानकारी दी। संस्थान के अधिकारियों ने प्रशासनिक भवन में रखी हुई संस्थान की रेप्लिका के माध्यम से निर्माणाधीन संरचनाओं और भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। 

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads

Ads 2

Ads2