कोल लेवी मामले में EOW की बड़ी कार्यवाही, वसूली करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Views


 रायपुर। जांच एजेंसी EOW ने राज्य के बहुचर्चित कोल लेवी मामले में बड़ी कार्यवाही  की है। एजेंसी ने इस मामले में प्रदेश के अलग अलग जिलों में कोल लेवी वसूली करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार है। 

इनमे रोशन सिंह,मुइनुद्दीन कुरैशी, राहुल सिंह,वीरेंद्र जायसवाल समेत पारख कुर्रे शामिल है। ये सभी रायपुर,कोरबा,सूरजपुर समेत रायपुर में रहकर गैंग बनाकर  कोल लेवी के लिए वसूली करते थे। EOW ने इन सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। जांच एजेंसी ने कोर्ट ने सभी आरोपियों की 20 जून तक रिमांड देने के लिए आवेदन लगाया है। 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads

Ads 2

Ads2