जवानों ने नक्सलियों का भारी मात्रा में सामान किया जब्त….

Views

 


सुकमा :- जिला सुकमा में सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), साकेत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ छ0ग0 सेक्टर  रायपुर, कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज दंतेवाड़ा, सुनीत कुमार राय, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज कोंटा, अरविंद राय, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी.), कमाण्डेन्ट 50 वाहिनी सीआरपीएफ के निर्देशन तथा अमृतेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 50 वाहिनी सीआरपीएफ, निखिल अशोक कुमार राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, अभिषेक वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक सुकमा, आकाश राव गिरेपूंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 30.05.2024 को नरेन्द्र पाल सिंह (पीएमजी), कमाण्डेन्ट 50 वाहिनी सीआरपीएफके नेतृत्व में महाराणा बिरेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट के हमराह 50 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु करीगुड़म, टेकलपारा एवं आसपास जंगल/पहाड़ी की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान दिनांक 30.05.2024 के प्रातः लगभग 06ः00 बजे ग्राम करीगुड़कम टेकलपारा जंगल पहाड़ी के पास पुुलिस पार्टी की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गये।

बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छिपाकर कर रखे गए भारी मात्रा आर्म्स, एम्युनेशन, गोला-बारूद व अन्य नक्सली सामाग्रियों को डम्प स्थल से बरामद किया गया। बाद सभी पार्टी गस्त सर्चिंग करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आये।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1