कोरबा के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, और कैसे बेहतर हो इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता - नरेंद्र देवांगन

Views


कोरबा में ड्रैगन मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग क्लब द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कोरबा नगर निगम के पार्षद जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन का किकबॉक्सिंग क्लब के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद नरेंद्र ने कहा कि कोरबा में कोई भी क्षेत्र हो यहां के खिलाड़ियों में हुनर और टैलेंट की कमी नहीं है। ऊर्जाधाणी कोरबा सहित संपूर्ण जिले में सैकड़ो ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी है जो जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। अलग-अलग खेल सहित किकबॉक्सिंग हो या कराटे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का अच्छे से प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं। निश्चित तौर पर यह गर्व की बात है यह हमारे जिलेवासियों को गर्व महसूस प्रदान करता है। मैं सभी क्लब के साथियों को बधाई देता हूं और आशा करता हूं की निश्चित ही इसी तरह आगे और अपने प्रतिभा की सर्वश्रेष्ठ देते रहें। इस अवसर पर उनके साथ राजेश मिश्रा रामकुमार राठौर दीपक जायसवाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर
नरेंद्र देवांगन सहित मंचस्थ  सभी का स्मृति चिन्ह मोमेंटो भेंट किया गया।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2