बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में नौतपा का कहर जारी है. इसी बीच भीषण गर्मी की चपेट में आने से बिलासपुर में 2 लोगों की मौत की खबर है. आशंका है कि हीट वेव से दोनों की जान गई है.
बताया जा रहा है कि भारी गर्मी में रोड लाइंस में काम करने वाले मजदूर फेकूराम चक्कर खाकर गिरा फिर उसकी मौत हो गई. वहीं गोबर थाप रही महिला बेहोश हो गए थे. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. PM रिपोर्ट के बाद मौत के असली करणो का खुलासा हो सकेगा.
Post a Comment