धमतरी । देश के कई राज्यों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। कई जगहों पर आवारा कुत्तों के कारण बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। धमतरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां कुत्ते के काटने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई है। कुत्ता काटने से 5 साल की बच्ची जख्मी हो गई
पुलिस के अनुसार 5 वर्षीय बच्ची गली में खेल रही थी। इसी दौरान एक आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची को आवारा कुत्तों के झुंड ने चीर-फाड़ डाला था। वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्ची को कुत्तों के हमले से बचाया और आनन-फानन में इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में लाया गया जहां उसका इलाज के दौरान मौत हो गई। यह पूरा मामला मुजगहन के गायत्री पारा का बताया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।
Post a Comment