बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सारथी की 18 वीं रसोई का शुभारंभ मां अन्नपूर्णा को भोग समर्पित कर किया गया। इस रसोई का उद्धघाटन रचना जौहर, जौहर पब्लिक स्कूल की प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने किया।
रचना जौहर ने बताया कि ऐसी रसोई चलती रहनी चाहिए, ताकि जरूरतमंद की मदद होती रहे।सारथी की रसोई में जरूरतमंद लोग भोजन करते है ओर रसोई इसी प्रकार निरन्तर चलती रहे। जानवी चौधरी ने बताया इस रसोई के प्रसाद में आम जनों को, गरीबों को, मजदूर वर्ग, रिक्शा चालक, राहगीरों को एवं अन्य वर्ग के सभी लोगों को 5 रुपये में भरपेट भोजन कराया जाता है। राकेश चन्ना व हर्ष चन्ना फैट टाइगर रेस्टोरेंट वालों ने बताया कि जितनी उत्सुकता खाने वालों को होती है, उतनी ही उत्सुकता एवं सेवा भाव खिलाने वालों में भी होती है। दीपांशु वर्मा ने भी इस रसोई में आकर सेवा की। उन्होंने बताया किसी भूखे को भरपेट भोजन करना ही वास्तव में पुण्य का कार्य है। शेखर वर्मा ने बताया सारथी की रसोई में हजारों लोग भोजन करते है। सबके साथ ओर सहयोग से ये रसोई निरन्तर ऐसे ही चलती रहे। सुमित चौधरी ग्रीन रिसोर्ट ने बताया कि वास्तव में इन कार्यो से मन को सकून मिलता है। इस मौके पर वन्दना गुप्ता, मीता अरोरा, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, विभु जैन, जानवी चौधरी, ममता अरोरा, शिवानी जैन, हेमा, जया वाधवा, मीनाक्षी, रेणु, अनिल अरोरा, रजनीश जैन, सुमित ग्रीन रिसोर्ट, नितिंन जैन, मनीष जैन, विपिन सिंघल, अभिषेक जैन, आदित्या भारद्वाज, अंकुज खोकर,सचिन खोकर, दीपांशु वर्मा, आनन्द, सत्यम जैन, सत्यम जैन, ध्रुव जैन, आदित्या भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
Post a Comment