कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, सनातनी परिवार को 4 बच्चे पैदा करने की कही बात...जानिए वजह…!!

Views

 


रायपुर :-  कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने परिवार में 4 बच्चों की वकालत की है।  इनमें से दो बच्चे परिवार के लिए और दो सनातन धर्म को बचाने के लिए आवश्यक बताया है। वहीं बच्चों की संख्या को लेकर कानून लाए जाने के सवाल पर कहा कि जब इस पर कानून लाया जायगा तब देखेंगे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पत्रकारों से रू-ब-रू हुए।

इस दौरान चर्चा में उन्होंने लड़के-लड़कियों से माता-पिता के कहे अनुरूप विवाह करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रेम विवाह का विरोध नहीं, लव जिहाद का विरोध है। विवाह करें मना नहीं है, लेकिन लड़का-लड़की के अनुकूल होना चाहिए। राजनीति में धर्म के उपयोग पर प्रदीप मिश्रा ने कहा कि धर्म में राजनीति और राजनीति धर्म में चलता आया है। सत्ता के सिंहासन में किसको देखने के सवाल पर कहा कि युवाओं को रोजगार और धर्म को आगे बढ़ाने वालों को मिलना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि आने वाला समय अच्छा होगा, भारत हिंदू राष्ट्र वैसे भी है। सारे देवताओं का निवास है, यहां सभी देवताओं को पूजा जाता है। वहीं नक्सलवाद का जिक्र करते हुए कहा कि इससे मुक्ति के लिए सरकार लगी हुई है। पत्रकारों की कलम में वो दम होता है, जो बिगड़ी जीचें भी सुधार सकता है। नक्सलियों को ये संदेश देता हूं कि वे राष्ट्र हित में काम करें।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1