संकुल बालको सरल क्रमांक -01 के समस्त शालाओं में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

Views


बालको- जिला मुख्यालय से महज 15 कि.मी. दूर बालको संकुल सरल क्रमांक 01 में  जिला शिक्षा अधिकारी   टी.पी.उपाध्याय  जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा  पाडें के निर्देशानुसार एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कोरबा  संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग के मंशानुरूप संकुल अंतर्गत कुल प्राथमिक शाला -05,मा.शाला- 04, एवं 1सेजेस  स्कूल संचालित है। समस्त शालाओं में गणमान्य जनप्रतिनिधियों, पालकों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में प्रवेशाउत्सव का पावन पर्व मनाया गया। बच्चे बहुत ही उत्साहित मन से स्कूल का पहला दिन आए और अपने शिक्षकों को पाकर उत्साहित दिखे। समस्त बच्चों को 1 सेट पुस्तक,1सेट गणवेश और कुछ स्कूलों की शिक्षिकाओं द्वारा स्वयं अपने खर्चे से कॉपी,पेन,पेंसिल,कंपास बॉक्स दिया गया।विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कोरबा  संजय अग्रवाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बच्चों को आशीर्वाद एवं समस्त शिक्षकों को प्रतिदिन समय पर शाला आने,एवं अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु निर्देशित किया।

संकुल प्राचार्य मनोकान्ता पाल संकुल शैक्षिक समन्वयक सत्यनारायण मनहर के द्वारा  शिक्षा मंत्री (छ.ग.)शासन के संदेश को सुनाते हुए बच्चों को तिलक लगाकर,पुस्तक,गणवेश,मिठाई खिलाकर  कक्षा पहली,कक्षा छठवीं के बच्चों को शाला प्रवेश कराया गया।


0/Post a Comment/Comments