KORBA:गंभीर घायल विशाल ने दम तोड़ा,कार चालक पर होगी कार्रवाई

Views


कोरबा। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने उपचार के दौरान डीकेएस हॉस्पिटल रायपुर में दम तोड़ दिया। अब इस मामले में दुर्घटना कारित कार चालक के विरुद्ध अपराध की दर्ज धारा में वृद्धि कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

विशाल सिदार छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का सक्रिय सदस्य था। इसी साल होली त्यौहार की सुबह घर से निकला था तभी दीपका चाकाबुड़ा में कार क्रमांक cg 12 bk 2358 ने बुरी तरह से ठोकर मारते हुए दुर्घटना कर दिया। हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर कर दिया,जहाँ लम्बे समय के इलाज के बाद सिम्स ने DKS हॉस्पिटल रायपुर रेफेर कर दिया। यहाँ कल 25/05/2024 को विशाल सिदार का निधन हो गया। विशाल सिदार अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गये।

अब पुलिस को इस मामले में दुर्घटना कारित वाहन चालक के विरुद्ध आपराधिक कार्रवाई करनी होगी। दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी ने बताया कि इस मामले में दुर्घटनाकारित वाहन चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध है। मौत के मामले में मेमो प्राप्त होने के उपरांत धाराओं में वृद्धि कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी और वाहन की जप्ती होगी।

इधर, घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए दिलीप मिरी ने बताया कि विशाल सिदार लगातार अपने जल,जंगल,ज़मीन की लड़ाई लड़ते आ रहे थे। उनकी ज़मीन ACB कंपनी दीपका में गयी है, जिसके लिए लगातार ACB कंपनी के विरुद्ध अनेकों आंदोलन में शामिल होने से ACB के फर्जी केस से अनेकों बार जेल जाना पड़ा। विशाल के निधन से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना में शोक व्याप्त है व अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1