जब आप एक लक्ष्य बनाकर मेहनत करेंगे तो अवश्य ही सफलता मिलेगी इसलिए आप अपने जीवन के लक्ष्य तय करो समय, परिस्थितियों के कारण लक्ष्य में बदलाव नहीं होना चाहिए

Views

 



नरेंद्र अरोड़ा------------// जनकपुर/ मनेन्द्रगढ़/    जब *आप एक लक्ष्य बनाकर मेहनत करेंगे तो अवश्य ही सफलता मिलेगी इसलिए आप अपने जीवन के लक्ष्य तय करो समय, परिस्थितियों के कारण लक्ष्य में बदलाव नहीं होना* चाहिए 

    विगत दिनों वंदना शिशु शिक्षा निकेतन, जनकपुर के वार्षिक परिणाम की घोषणा करते हुए संस्था प्राचार्य नीरजा सिंह बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना लक्ष्य के जीवन में कुछ भी हासिल करना कठिन होता है इसलिए लक्ष्य तय करें और उसके अनुसार मेहनत करें 

वंदना शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल जनकपुर में बच्चों का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया । सभी कक्षा के टापर्स को शील्ड, अनेकों पुरुस्कार एवम परीक्षाफल से सम्मानित किया गया । विद्यालय की प्राचार्या नीरजा सिंह  ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें आगामी वर्षों के लिए और मेहनत करने की सीख दी, साथ ही सभी अभिभावकों को दबाव मुक्त वातावरण बनाने को कहा । सेल्फी प्वाइंट पर बच्चों एवम अभिभावकों द्वारा बढ़ चढ़ कर सेल्फी ली गई ।। अथर्व तिवारी पिता आदर्श नाथ तिवारी कक्षा 4 थी द्वारा 99.66% ला कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय से स्कॉलरशिप भी प्राप्त की ।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2