फिर खून से लाल हुई सड़क...तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मजदूरों पर पलटी

Views

  


धमतरी :- छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नही ले रही है, इन दिनों लगातार सड़क हादसा सामने आ रहें है, आए दिन सड़क लाल रंग में रंग रही है। वहीं ताजा मामला धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र के डेमार गांव की है, जहां


मजदूर नाली निर्माण के काम पर लगे हुए थे। इस बीच तेज रफ्तार ट्रक पलटने से एक मजदूर की दबने से मौत हो गई, वही 6 मजदूर घायल है।

दरअसल, अर्जुनी क्षेत्र के ग्राम डेमार में सड़क किनारे पर नाली निर्माण का कार्य चल रहा है, इसी बीच धमतरी से रायपुर की ओर से आयरन पत्थर लेकर आ रही तेज रफ्तार ट्रक डेमार के पास मजदूरों पर अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक में  दबने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 मजदूर घायल है, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहा उनकी स्थिति सामान्य बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि काम कर रहे सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहनेवाले है जो धमतरी में रोजी रोटी कमाने आए हुए थे, 28 तारीख से नाली निर्माण के कार्य पर कार्यरत थे, मृतक के नाम महोम्मद शुभम बताया जा रहा है, इधर पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2