Aaj Ka Panchang : आज 28 मई 2024 को ज्येष्ठ माह की पंचमी तिथि है.यह शाम 03:23 तक रहने वाली है.इसके बाद ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि लग जाएगी. हिंदू पंचांग के माध्यम से किसी भी दिन की तिथि, नक्षत्र आदि के बारे में जानकारी कर सकते हैं.
ज्योतिष की अनुसार जो भी काम हम शुभकाल में करते हैं उसके सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. वहीं, अशुभकाल में किया गया काम दुर्भाग्य लाता है. आइए जानते हैं कि 28 मई का शुभ और अशुभ काल का समय क्या है.
दिनांक - 28 मई 2024
दिन = मंगलवार
संवत् = 2081
मास = ज्येष्ठ मास
पक्ष = कृष्ण पक्ष
तिथि = पंचमी तिथि
नक्षत्र = उ० षा० नक्षत्र
योग = ब्रह्म योग
दिशाशूल - उत्तर दिशा
राहुकाल - अपराह्न 3 बजे से 4:30 बजे तक
आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)
अभिजित मुहूर्त- दोपहर 11:51 से दोपहर 12:46 तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:03 से सुबह 04:44 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:11 से शाम 07:32 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:37 से दोपहर 03:32 तक
निशिता मुहूर्त- रात्रि 11:58 से सुबह 12:39 मई 29 तक
अमृत काल- रात्रि 10:38 से सुबह 12:10 मई 29 तक
Post a Comment