रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. इसके बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बस्तर, बीजापुर, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा जैसे जिलों में हल्की आंधी की संभावना जताई है. इन जगहों में के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि भानुप्रतापपुर में बीती रात से तेज आंधी और बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भानुप्रतापपुर से नारायणपुर पखांजूर मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात भी बाधित हुआ है. जिसके कारण यात्री वाहन फंसे हुए हैं. यहां तेज हवाओं से कई घरों की छत उड़ने की भी सूचना मिल रही है. बीती रात लगभग 1 बजे से तेज आंधी बारिश और गरज से गर्मी से रहत तो मिली है, परंतु आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
Post a Comment