हार के डर से चरण दास महंत के बिगड़े बोल- राजेश सोनी

Views


भारतीय जनता पार्टी के विजय रथ के सामने घमंडीया गठबंधन तिलमिलाया हुआ है, उन्हीं में से एक छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चरण दास महंत की मानसिक स्थिति भी डगमगा चुकी है। जिससे उनकी भाषा अमर्यादित हो चुकी है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए लाठी मारने की बात कह रहे हैं, बता दें उनके आका भी कई बार प्रधानमंत्री जी के लिए अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग कर चुके हैं।

 मुझे लगता है जैसे-जैसे कांग्रेस पार्टी भारत से विलुप्त होते जा रही है, वैसे-वैसे ही कांग्रेसियों की मानसिक स्थिति खराब होते जा रही है। 

एक संवैधानिक पद पर बैठे देश के प्रधानमंत्री को लाठी से मारने की बात कहते हैं। क्या चरण दास जी यही सभ्यता है आपकी।

आपकी पत्नी सांसद रहते 5 साल अपने संसदीय क्षेत्र में नजर नहीं आई उन्होंने अपनी गलती को जनता के समक्ष स्वीकार भी किया है। यहां तक कि आपने भी अपने सरकार की गलतियों को स्वीकार किया है। उसके बावजूद आप अपनी कमियों को ना देखते हुए देश के प्रधानमंत्री को लाठी मारने की बात करते हैं।

मुझे लगता है कांग्रेस पार्टी में यह रीति है जो जितना प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान बाजी करेगा वह दिल्ली में बैठे अपने आका के उतने ही नजदीक रहेगा कहीं यह अपने आका के नजदीक होने का एक प्रयोग तो नहीं है। क्योंकि छत्तीसगढ़ से तो इनकी राजनीति लगभग खत्म हो ही चुकी है, और अगर यह प्रयोग भी है तो यह आपको काफी महंगा पड़ेगा।

4 जून का इंतजार करिए इस बार के लोकसभा चुनाव में कोरबा लोकसभा की जनता दीदी सरोज पांडे जी को 5 लाख से भी अधिक मतों से विजय बना रही है।

कोरबा लोकसभा में कमल खिल रहा है,और केंद्र में अबकी बार 400 पार का नारा साकार होने जा रहा है।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1