स्थान जिला सक्ति
रिपोर्टर जगन्नाथ प्रसाद चंद्रा
रोजगार सचिव की मनमानी चरमसीमा से बाहर
करीब सात सौ फर्जी हाजरी डाला गया अपने करीबीओ के खाते मे
सक्ति //जिला के जनपद मालखरोदा के अधीनस्थ ग्राम पंचायत अमलीडीह में इन दीनों रोजगार सहायक की मनमानी चरम सीमा से बाहर होते जा रही है यहां तक कि स्वीकृति बोर्ड भी नहीं बनाया गया है ग्रामीणों का आरोप है कि कार्य करने वाले मजदूरों का हाजिरी सरकार द्वारा 222 रु दिया जाता है ज़बकी ग्राम पंचायत अमलीडीह के रोजगार सचिव के द्वारा मजदूरी को 165 /170 के दर से मजदूरी आहरण किया गया है और अपने करीबी एवं चहेते लोगों के करीब 7 सौ हाजरी फर्जी डाल कर आहरण कर दिया गया है ऐसा व्यक्तिओ के नाम पर हाजरी डाल दिया गया है जो कभी रोजगार गारंटी कार्य को देखने भी नहीं गया है साथ ही आज से दो माह पहले रोजी मजदूरी कमाने चले गए हुए व्यक्ति का भी ग्राम पंचायत अमलीडीह मे उनका रोजगार गारंटी मे हाजरी चल रहा है यहां तक की ग्राम पंचायत अमलीडीह के सरपंच पति को भी मजदूरी दिया जा रहा है सरपंच इस लिए बनाया जाता है ताकि मजदूरों को अपना हक दिला सके मगर ग्राम पंचायत अमलीडीह के सरपंच अपना ही मजदूरी लेने मे लगा है आपको बता दे की जो मजदूर काम करना चाहता है उनका नाम ही मजदूरी लिस्ट मे नाम ही नहीं जोड़ा जाता हैँ गायब हों जाता ताकि रोजगार सचिव अपने चहेते लोगो का फाल्स हाजरी डाल सके जानकारी के अनुसार मजदूरों द्वारा आपत्ति किये जाने के बाद से काम बंद कर दिया गया है वही ग्रामीणों कि माने तो कलेक्टर से शिकायत कर जांच करवाने कि बात कही गईं
वही हमारे मिडिया के साथी द्वारा सरपंच से फोन पर जानकारी लेने के लिए फोन पर पूछा गया तो सरपंच श्रीमती रजनी चौहान द्वारा पत्रकार नाम सुनते ही फोन काट दिया जाता है।
Post a Comment