एक से डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी सचिव ने कोई जानकारी नहीँ दी तो आवेदक ने जनपद पंचायत मालखरौदा में किये प्रथम अपील।
मालखरौदा/मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चारपारा जनसूचना अधिकारी बसंत कुमार भारती द्वारा आर टी आई कानून का उलंघन किया गया है सचिव ने एक माह बीत जाने के बाद भी चाही गई जानकारी आवेदक आर टी आई कार्यकर्ता को कोई जानकारी देना उचित नहीं समझें इसलिये आवेदक के द्वारा जनपद पंचायत मालखरौदा में प्रथम अपील किया गया है ताकि उक्त जनसूचना अधिकारी के द्वारा आर टी आई कानून का उलंघन करने वाली कार्यशैली को जनपद के अधिकारी कर्मचारी बखूबी जान सके एवं सचिव के मनमानी रवैये का सबको पता चल सके। आवेदक द्वारा पिछले माह 19 फरवरी को आवेदन भेजा गया था जो मार्च के महीने गुजर गया है सचिव ने कोई जानकारी नहीँ दी है जिससे यह स्प्ष्ट होता है कि सचिव द्वारा 15 वें वित्त की राशि में भ्रस्टाचार किया गया है तभी सचिव द्वारा जानकारी देने से हाथ पांव फूल रहें हैं।
वैसे आर टी आर कार्यकर्ता आवेदक द्वारा जनपद पंचायत मालखरौदा में प्रथम अपीलीय अधिकारी सीईओ के पास प्रथम अपील कर दिया गया है आशा है प्रथम अपीलीय अधिकारी उचित समय पर आवेदक को निःशुक जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
↪ वर्जन ↩
ग्राम पंचायत चारपारा के जनसूचना अधिकारी बसंत कुमार भारती ने आर टी आई कानून का उलंघन किये हैं एक से डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी मुझे कोई जानकारी नहीँ दिये हैं इसलिये अब मैंने प्रथम अपील आवेदन जनपद पंचायत मालखरौदा में अपील कर दिया हूं आशा है अपीलीय अधिकारी कानून के अनुसार उचित समय पर जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
Post a Comment