केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, जानिए बड़ी वजह…

Views




 रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी प्रचार प्रसार में जुटी हुई है, इसी सिलसिले में प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों का आना जाना लगा हुआ है. वहीँ इसी बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah’s Chhattisgarh tour cancelled) का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य खराब होने की वजह से यह दौरा स्थगित किया गया है।

 

बता दें कि 6 अप्रैल को गृहमंत्री कवर्धा में संतोष पांडेय के पक्ष में सभा करने वाले थे। इसे लेकर तैयारी पूरी हो गयी थी। लेकिन किसी कारण से उनका दौरा अब रद्द हो चुका है। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश के सीएम विष्णु देव संबोधित करेंगे.

11 सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग होगी, जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में सिर्फ बस्तर में वोटिंग होगी। तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर की सीटें शामिल हैं। तीसरे चरण (7 मई) में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोटिंग होगी।

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1