Aaj Ka Panchang : आज शनि प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त, राहुकाल, योग, पूरा पंचांग जानें

Views






 Today Panchang : पंचांग के अनुसार 6 अप्रैल 2024 आज इस साल का पहला शनि प्रदोष व्रत है. इस दिन जो भक्त शिव शक्ति की पूजा करता है, उसके विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है. साथ ही संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है. इस दिन सूर्यास्त के बाद शिवलिंग का जलाभिषेक करें और दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें. इससे शनि के दुष्प्रभाव कम होते हैं और परिवार मानसिक, शारीरिक और शारीरिक तौर पर सुखी रहता है.

आज शनिवार पर एक कांसे की कटोरी में तिल का तेल भर कर उसमें अपना मुख देख कर और काले कपड़े में काले उड़द, सवा किलो अनाज, दो लड्डू, फल, काला कोयला और लोहे की कील का दान करें. इससे शनि देव का प्रकोप कम होता है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (5 april Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

6 अप्रैल 2024 का पंचांग (6 april2024 Panchang)

तिथिएकादशी (5 अप्रैल 2024, दोपहर 01.28 - 6 अप्रैल 2024, सुबह 10.19)
पक्षकृष्ण
वारशनिवार
नक्षत्रशतभिषा
योगशुभ, शुक्ल
राहुकालसुबह 09.06 - सुबह 10.39
सूर्योदयसुबह 06.02 - शाम 06.21
चंद्रोदयप्रात: 04.46 - शाम 04.07, 6 अप्रैल
दिशा शूल
पूर्व
चंद्र राशि
कुंभ
सूर्य राशिमीन

6 अप्रैल 2024 शुभ मुहूर्त (6 april Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्तसुबह 04.28- सुबह 05.15
अभिजित मुहूर्तसुबह 11.47- दोपहर 12.46
गोधूलि मुहूर्तशाम 06.20 - शाम 06.43
विजय मुहूर्तदोपहर 02.14 - दोपहर 03.04
अमृत मुहूर्त
सुबह 09.12 - सुबह 10.38
निशिता काल मुहूर्तप्रात: 11.48 - दोर रात 12.34, 7 अप्रैल

6 अप्रैल 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड - दोपहर 01.44 - दोपहर 03.16
  • गुलिक काल - सुबह 06.02 - सुबह 07.34
  • विडाल योग - दोपहर 03.39 - सुबह 06.06, 7 अप्रैल
  • पंचक - पूरे दिन

आज का उपाय

आज शनिवरा के दिन काली गाय के सिर पर रोली लगाकर सींगों में कलावा बांधकर धूप-आरती करें फिर परिक्रमा करके गाय को बून्दी के चार लड्डू खिला दें. मान्यता है इससे शनि प्रसन्न होते हैं.

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1