Aaj Ka Panchang : चैत्र शुक्ल पक्ष द्वितीया उपरांत तृतीया, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय

Views


 Aaj Ka Panchang : आज नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. आज 10 अक्तूबर को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी. ये मां दुर्गा का दूसरा स्वरूप और नौ शक्तियों में से दूसरी शक्ति हैं. मां ब्रह्मचारिणी को हरा रंग काफी पसंद है. इसलिए अगर आप नवरात्रि के दूसरे दिन हरे रंग का वस्त्र धारण कर पूजा-पाठ करेंगे तो मां की विशेष कृपा आप पर पड़ेगी. आज मां ब्रह्मचारिणी को प्रसन्न करने के लिए गुड़हल और कमल का फूल अर्पित कर सकते है, जबकि मां को दूध और दूध से बनी चीजें अति प्रिय हैं, इसलिए इन चीजों का भोग लगा सकते है. ऐसे में आप मां को पंचामृत का भोग लगाएंगे तो शुभ रहेगा.

10 अप्रैल 2024 बुधवार

  • चैत्र शुक्ल पक्ष द्वितीया रात -07:45 उपरांत तृतीया
  • श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,
  • हिजरी सन-1445-46
  • सूर्योदय-05:31
  • सूर्यास्त-06:09
  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- अश्विनी उपरांत भरणी ,
  • योग – विष्कुम्भ ,करण-वा ,
  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- मीन , चंद्रमा-मेष , मंगल-कुम्भ , बुध- मेष , गुरु-मेष ,शुक्र-
  • मीन ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
  • चौघड़िया- बुधवार
  • प्रातः06:00 से 07:30 लाभ
  • प्रात:07:30 से 09:00 तक अमृत
  • प्रातः 09:00 से 10:30 तक काल
  • प्रातः10:30 से 12:00 शुभ
  • दोपहर:12:00 से 1:30 तक रोग
  • दोपहरः01:30 से 03:00 तक उद्वेग
  • शामः03:00 से 04:30 तक चर
  • शामः04:30 से 06:00 तक लाभ
  •  

उपाय
दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
आराधनाः ॐ गं गणपतये नमः
खरीदारी के लिए शुभ समयः
प्रात:07:30 से 09:00 तक
राहुकाल: दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक
दिशाशूल-ईशान कोण एवं उत्तर
।।अथ राशि फलम्।।

 

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads