पटना। बिहार के रोहतास में एक घर में आग लगने से 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कछवां थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, खाना बनाते वक्त अचानक आग लग गई। जबतक आग पर काबू पाया जाता, 6 लोग जिंदा जल चुके थे।
घर में आग लगने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों के जरिए आग पर काबू पाया गया। पुलिस-प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। मरने वालों में 30 वर्षीय पुष्पा देवी, उसकी तीन पुत्री, एक पुत्र मोहन कुमार तथा गर्भवती ननद 25 वर्षीय माया देवी शामिल हैं।
वहीं आग लगने के कारणों की जानकारी देते हुए कच्छवां के थानेदार ने बताया कि घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। इस हादसे में गर्भवती महिला और बच्चे समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना में एक बच्चा 95 फीसदी जला है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Post a Comment