कोरबा प्रवास पर आये छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव को छत्तीसगढ़ ठेका श्रमिक संघ के द्वारा ज्ञापन सौपा गया

Views

 



आज दिनांक 02/03/2024 कोरबा प्रवास पर आये छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री  अरुण साव जी को   छत्तीसगढ़ ठेका श्रमिक संघ के द्वारा ज्ञापन सौपा गया जिसमे श्रम कानून का अनुपालन नही होना एवं विद्युत ठेका कर्मचारियों की दयनीय स्थिति का विस्तारपूर्वक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया जिसमे कुछ माह पूर्व आत्महत्या किये स्व. रवि निर्मलकर के बारे मे तथा प्रमुख चार मांगो को उल्लेखित किया गया है।

1. 62 साल की जॉब सुरक्षा

2. विभागीय वेतन देना

3. निर्धारित तिथि में वेतन

4. ठेका श्रमिकों के छटनी पर रोक लगाने जैसे मांग उल्लेखित है

इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त महामंत्री  दर्शन कुमार रजक के साथ उनके साथी राकेश वर्मा, राकेश सोनी, पंकज धर दीवान, रामनारायण यादव, विजेंद्र बरेठ, ललित बरेठ, विपेन्द्र कुमार साहू, अरुण वर्मा, मनहरण लाल तिवारी, तुलेश श्रीवास एवं प्रदीप कुशवाहा आदि सम्मिलित हुए।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads