मतदाता जागरूकता ( स्वीप ) मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

Views




कलेक्टर आकाश छिकारा (  मुख्य निर्वाचन अधिकारी जांजगीर चांपा )  एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जांजगीर चांपा के निर्देशानुसार आज विकासखंड स्तरीय स्वीप मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन शासकीय इंद्रजीत  महाविद्यालय अकलतरा से कापन नहर तक आयोजित किया गया । स्वीप मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य कार्यालय अधिकारी जनपद पंचायत अकलतरा हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रत्न माला सिंह , विकासखंड स्त्रोत समन्वयक शलेंद्र सिंह बैंस के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । विकासखंड स्तरीय स्वीप मैराथन दौड़ मे पूरे विकासखंड के धावकों ने लगभग 150 की संख्या में भाग लिया जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान विशाल पटेल द्वितीय स्थान चेतन पटेल एवम  महिला बालिका वर्ग में खुशी प्रथम स्थान एवम द्वितीय स्थान कस्तूरी ने प्राप्त किया । जिसे विकास विस्तार अधिकारी आर एल डहरिया ,  विकासखंड शिक्षा अधिकारी रत्नमाला सिंह, शैलेंद्र सिंह बैंस बी आर सी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी बैजनाथ राठौर , देवेंद्र कुमार ध्रुव जी के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विकासखंड स्तरीय स्वीप मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को संपन्न कराने में  विश्वास विश्वकर्मा क्रीड़ा अधिकारी , आशीष मिश्रा प्र प्राचार्य अमोरा, संजय कुमार यादव विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी अकलतरा, कार्यक्रम अधिकारी एवम ए एल टी स्काउट , आर के पी तिवारी व्यायाम शिक्षक नरियरा , स्वर्णा तिवारी व्यायाम शिक्षक कटनई , अमन शर्मा व्यायाम  शिक्षक आत्मानंद अकलतरा , संदीप सिंह बैस,यूसुफ खान , गजेन्द्र कुंभकार , युवराज सिंह, दामोददर चौधरी, रमेश कुर्रे, अमित धीरही  सहित संकुल समन्वयको का सराहनीय योगदान रहा ।  उक्त जानकारी क्रीड़ा प्रभारी संजय कुमार यादव अकलतरा ने दिया ।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2