पुलिस सहायता केंद्र चैतमा द्वारा चौकी से 40 किलोमीटर दूर सुदूर अंचल पहाड़ गांव एवं हाथीबाड़ी में ग्रामीणों को एकत्रित कर सजग कोरबा अभियान के तहत बैंक उठाई गिरी

Views



 पुलिस सहायता केंद्र चैतमा द्वारा  चौकी से 40 किलोमीटर दूर सुदूर अंचल पहाड़ गांव एवं हाथीबाड़ी में ग्रामीणों को एकत्रित कर सजग कोरबा अभियान के तहत बैंक उठाई गिरी, साइबर क्राइम, महिला संबंधी अपराध एवं यातायात नियमों का विस्तृत जानकारी देकर सावधान एवं सतर्क किया गया, जिससे ग्रामीणो में क़ानून प्रति जानकारी एवं जागरूकता आएगा, और समाज को सुधारने में बहुत ही बड़ा योगदान है ग्रामीणों को कहना है कि आए दिन चोरी डकैती लूटपाट की समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में बना रहता है हमें जानकारी के अभाव के कारण कई प्रकार की समस्या से गुजरना पड़ता है यदि इस प्रकार से पुलिस सहयोगात्मक रवैया अपनाते रही, तो जरूर हमारे क्षेत्र का विकास और आने वाले पीढ़ी के लिए हम एक सजक और सही समाज स्थापित करने के लिए तैयार हो पाएंगे!


0/Post a Comment/Comments