एक साथ 3 ट्रेनों पर हमला

Views




  एक ही दिन में 3 वंदे भारत ट्रेनों पर हमला हुआ है। ये ट्रेनें बेंगलुरु में दक्षिण-पश्चिम रेलवे जोन से गुजर रही थीं। इस दौरान उन पर पथराव हुआ। जिससे ट्रेन के शीशे टूट गए।

गनीमत रही कि हमलों में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। RPF के अधिकारियों के मुताबिक KSR बेंगलुरु-धारवाड़, धारवाड़ KSR बेंगलुरु और मैसूर-MGR सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

0/Post a Comment/Comments