TVS की लेटेस्ट फीचर्स वालो क्रूज बाइक...अब कार जैसे कैमरा और फॉग लैंप के साथ आ रही

Views

 


अब कार जैसे कैमरा और फॉग लैंप के साथ आ रही TVS की लेटेस्ट फीचर्स वालो क्रूज बाइक। भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस अपने रेसिंग और दमदार बाइक्स के लिए जानी जाती है। TVS Apache टीवीएस की सबसे सफलतम बाइक्स में से एक है। अभी हाल में ही टीवीएस ने अपनी एक नई रेट्रो कैफ़े रेसर बाइक TVS Ronin को लांच किया था.

जिसे भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसके बाद अब टीवीएस ने भारत मोबिलिटी शो में टीवीएस रोनिन  का स्क्रैंबलडन वर्जन TVS Ryoma को शोकेस किया है।

इस बाइक का लुक काफी बोल्ड और  मस्कुलर है। इसकी  डिजाइन ही बेहतरीन है।  इस बाइक में आगे और पीछे इनबिल्ट कैमरा मिलता है और एक बड़ा डिस्प्ले भी मिलता है। यही नहीं इस बाइक में फोग लैंप भी मिलता है। इसकी टायर काफी चौड़ी है जो काफी अच्छा ग्रिप देती है।

TVS Ryoma price and launch date

इस गाड़ी को लोगों का काफी अट्रैक्शन मिल रहा है। लोगों का कहना है की मार्केट में लांच होते ही  यह  गाड़ी धूम मचा देगी। हालांकि, इसके कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में टीवीएस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads