नई दिल्ली। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ED की शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवार को शराब उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए हाजिर होने कहा था लेकिन उन्होंने पांच नोटिसों को नजरअंदाज कर दिया था।
न्यू एक्साइज पॉलिसी से जु़ड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के भेजे गए 5 समन का सीएम अरविंद केजरीवाल ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद जांच एजेंसी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। आज इस मामले पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।
CM केजरीवाल को ED ने कब-कब भेजा समन?
CM केजरीवाल को पहला समन – 2 नवंबर, 2023, दूसरा समन – 21 दिसंबर, 2023, तीसरा समन – 3 जनवरी, 2024, चौथा समन – 18 जनवरी, 2024, पांचवा समन -2 फरवरी, 2024 को भेजा गया था। इस समन को सीएम केजरीवाल ने ग़ैर क़ानूनी करार दिया था। उन्होंने कहा कि क़ानूनी रूप से सही समन की तामील करेंगे।
Post a Comment