CG Breaking : IPS राहुल भगत होंगे सीएम विष्‍णुदेव साय के सचिव

Views

 


रायपुर। आईपीएस राहुल भगत को मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय का सचिव नियुक्‍त किया गया है। 2005 बैच के आईपीएस भगत अभी नवगठित राजनांदगांव पुलिस रेंज के आईजी हैं। सीएम के वे तीसरे सचिव होंगे। इससे पहले 2006 बैच के पी दयानंद, बसव राजू के बाद अब राहुल भगत तीसरे सचिव होंगे। प्रदेश में पहली बार किसी आईपीएस को मुख्‍यमंत्री का सचिव बनाया गया है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads