भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लखनलाल ने विज्ञप्ति में कहा है यह बजट बजटगरीब किसानयुवा महिलाके विकास को ध्यान में रखकरबनाया गया बजट हैयह बजटविष्णु देव सरकार केसुशासनऔर मोदी जी की गारंटी कोपूरा करने वाला बजट हैइस बजट सेप्रदेश कीदशा और दिशातय होने वाली हैइस बजट मेंयुवाओं के लिएस्टार्टअप योजनाके माध्यम सेरोजगार मुहैया करानेवह शासकीय नौकरियोंमें रोजगार देने की का प्रावधानकिया गया हैविधानसभा चुनाव मेंकिए गए वायदे महतारी बंदन योजना केतहत विवाहित महिला को 12000 हजार रुपये देने भूमिहीन कृषि मजदूर को10000 देने का प्रावधान रखा गया है । गरीबो को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान देने का प्रावधान है। स्थानीय विकास की दृष्टि से नागपुर चिरमिरी हाल्ट लिंक लाइन के लिये120 करोड़ का प्रावधान मनेन्हगढ़ चिरमिरी जिला मे 220 बिस्तर का जिला अस्पताल खड़गंवा मे कृषि महाबिद्यालय खैरबना ग्राम मे हैचरी स्थापना किसानो के सिचाई पंप सोलर सिचाई बिना ब्याज के ऋण के लिये भारी राशि ग प्रावधान किया गया है हर व्यक्ति के घर मे शुद पेय जल घर पहुंचे4500 करोड का प्रावधान रखा गया है। इस प्रकार कहा जा सकता है आने वाले समय मे पांच साल के बाद हमारा वर्तमान जी डी पी पांच हजार करोड से डबल हो जावेगा छत्तीसगढ खुशहाल सुशासन और रामराज्य की ओर चल पड़ेगा
छत्तीसगढ़ का बजट : प्रदेश को विकसित राज्यबनाने की दिशा मेंबढ़ाने वाला बजट,-- लखन लाल श्रीवास्तव
Views
Post a Comment