एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने साइंस ओलम्पियाड़ परीक्षा में दिखाया जौहर

Views

 



नरेंद्र अरोड़ा एमसीबी / एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ के तीन विद्यार्थियों ने साइंस ओलम्पियाड़ फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेशनल जनरल साइंस ओलम्पियाड़ की परीक्षा में सम्मिलित होकर स्कूल, जोनल, नेशनल  स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए अत्यंत अच्छे रैंक प्राप्त किए। कक्षा पाँचवी के मास्टर अनुष अजय को जोनल रैंक 109 तथा स्कूल रैंक प्रथम प्राप्त होने पर गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। गोल्ड मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस प्राप्त करने वालों में कक्षा सातवीं से कुमारी अनुप्रिया अजय कक्षा आठवीं से कुमारी तमन्ना टोप्पो रहे l विद्यालय की निदेशिका  आशी कक्कड़ ने विजेताओं कों स्वर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया l विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सफलता के पीछे विज्ञान  शिक्षक  अमरनाथ राव की अहम् भूमिका रही तथा उन्होंने अत्यंत मेहनत के साथ विद्यार्थियों की तैयारी में   विशिष्ट  योगदान दिया   विद्यालय के निर्देशक प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2