रायपुर। दुर्ग पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल पर 35 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। दुर्ग पुलिस ने एक दिन पहले ही सौरभ चंद्राकर पर भी 35 हजार का इनाम घोषित किया था। सौरभ चंद्राकर के साथ मिलकर रवि उप्पल ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चला रहा था।
इस मामले में आईजी दुर्ग ने रवि उप्पल के ऊपर 25 हजार के इनाम की घोषणा की है। वहीं एसपी दुर्ग ने भी 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इस तरह रवि के ऊपर 35 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया है। दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप प्रकरण काफी गंभीर है। इसके मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फरार हैं। उनके बारे में कोई भी जानकारी जो भी व्यक्ति देगा और उनकी गिरफ्तारी कराएगा उसे घोषित किया गया इनाम दिया जाएगा।
Post a Comment